डायबिटीज़ और कोरोना का उसपर प्रभाव
जैसे की वैज्ञानिको का दावा है, कोरोना के लक्षण और प्रभाव अलग अलग व्यक्ति यों मेंअलग अलग है.
खासकर वो जिनकी रोगप्रतिकारक क्षमता कम हैऔर जिनमे कुछ मेडिकल कंडीशंस है.
क्या डायबिटीज वाले मरीज कोरोनासे जल्दी संक्रमित हो सकते है? तो जी नहीं!
लेकिन डायबिटीजवाले मरीज वायरस कि वजहसे ज्यादा बीमार हो सकते है.
सरकार ने जैसे अन्य किसी व्यक्ति को नियम दिए है वही एक नियम डायबिटीजवाले मरीज को भी लागु होते है.
तो भूलिएगा नहीं-
- १. मास्क का हमेशा उपयोग करे जबभी बहार जाए तभी.
- २. सैनिटाइजर का उपयोग बारबार करे.
- ३. बारबार अपने हाथ ४० सेकंड तक धोए .
- ४.जि तना हो सके बाहर जाना टाले .
- ५. २ गज की दरूी बनाए रखे.
क्या डायबिटीजवाले मरीज कोरोनासे बोहोत बीमार हो सकते है?
अगर आप कोविड से संक्रमित हो रहे है तो आप ज्यादा बीमार हो सकते है क्युकी, संक्रमन से बचने के लिए हमारी
रोगप्रतिकारक क्षमता शरीर में ज्यादा ग्लूकोज़ का निर्माण करती है, पर उसको नियंत्रित रखने के लिए उतना इन्सुलिन नहीं बनता और उससे ब्लड शुगर लेवल बढ सकता है, यही कारनसे एक डायबिटीज का मरीज कोरोना से बोहोत बीमार हो सकता है.
अगर आप कोविड से संक्रमित होते है तो आपके डायबिटीज के कॉम्प्लीकेशन्स बढ़ सकते है, जिससे आपका खतरा बढ़ सकता है जैसे की डायबिटिक केटोएसिडोसिस, Diabetic ketoacidosis (DKA). डिकेए तब होता है जब शरीर में एसिड जिसे कैटोन्स बोला जाता हैवो बढ़ जाता है.
जिनको नए कोरोना वायरस का संक्रमण होता है उनके शरीरमें संपूर्ण शारीरिक प्रतिक्रिया होती है जिसे सेप्सिस ऐसे बोला जाता है,
सेप्सिस ठीक करने के लिए डॉक्टर्स को शरीर के लिक्विड और इलेक्ट्रोलाइट को काबू में करना जरुरी होता है डीकेए की वजह से शरीरसे इलेक्ट्रोलाइट का प्रमाण कम होता है, जिससे सेप्सि स को काबू करना कठीन हो जाता है.
इस कोविड-१९ के दौर मेंअपना बचाव कैसे कर सकते है?
- १. अपना ब्लूडशुगर लेवल बारबार चेक कीजि ये. अपने डॉक्टर के साथ कंसल्ट जरूर करे.
- २. दिन में ४-६ गिलास गुनगुना पानी जरूर पिए.
- ३. शारीरिक व्यायाम बहुत जरुरी है.
- ४. हरी सब्जि यों का सेवन ज्यादा करे, संतरा और निम्बू जैसे विटामिन-सी से युक्त फलोंका सेवन ज्यादा करे.
- ५. अगर बारबार पैशाब आना, थकान होना ,बारबार प्यास लगना , पतला होना ऐसी कोई लक्षण दिखे तो अपने डायबिटीज कंसलटटें से संपर्क जरूर करे,
- ६. दवाइया जैसे डॉक्टर ने बताई है वैसी ही लेना जारी रखे.
- ७. अगर आप इन्सुलिन पे है तो एक महीने ज्यादा का डोज़ अपने पास रखे.
अगर अस्पताल में एडमिट होना पड़ा तो क्या करे?
सबसे महत्वपूर्ण चीज है की डारियेगा नहीं अस्पताल मे एडमिट होते वक़्त खुदका जरुरी सामान अपने साथ रखे, जिससे आपका और अस्पताल के स्टाफ के साथ आपका बारबार संपर्क न हो.
- १. ग्लूकोमीटर या फिर कंटिन्युअस ग्लूकोस मॉनिटर (liber pro) अपने पास रखे.
- २. Insulin cartridge साथ रखे.
- ३. इन्सुलिन की सुईया
- ४. अपना मोबाइल और मोबाइल चार्जर जिससे आप अपने सगोसे हमेशा संपर्क बनाए रखे.
और जानकारी के लिए डॉ. निखिल प्रभु का youtube जरूर देखे और कंसल्ट करने के
लिए call जरुर कीजिये…..
डरना जरुरी नहीं, लेकिन सतर्क रहना भी बोहोत जरुरी है
Contact details: 9082095809
Youtube link: https://www.youtube.com/user/drnikhilprabhu
Instagram id: drnikhilprabhu